हिन्दू कांग्रेस स्थापना एक राजनैतिक संगठन के रूप मे कि गई है इस का उद्देश्य संकीर्ण राजनीति से हटकर वास्तविक रूप मे भरत को एक महान राष्ट्र बनाना है और इसके लिये जो लोग काम करना चाहते है उनका स्वागत है ।
पार्टी का नाम"हिन्दू काँग्रेस" रखा गया है अगर इस नाम पर किसी प्रकार कि संवैधानिक आपत्ति होती है तो इसमें परिवर्तन किया जा सकता है लेकिन हमारे मुद्दे वही रहेगें। हमारी पार्टी एक धर्म निरपेक्ष पार्टी रहेगी परन्तु धर्म निरपेक्षता के नाम पर किसी धर्म विशेष के हितों को बढ़ावा देने के सख्त खिलाफ़ है। हमारी सोच आधुनिक है परन्तु परम्पराओं का निर्वाह भी जरुरि है ।
वर्तमान मे सभी राजनैतिक दल धर्म निरपेक्षता के नाम पर जो राजनीति कर रहे है वो हमारे भविष्य के लिये एक खतरनाक सन्केत करती है । अगर यहि स्थिति रहि तो वो दिन दूर नहिं जब हमारे हालात भी पाकिस्तान कि तरह होंगें, सन्सद पर हमला, मुम्बई पर आतन्कि हमला हमारे राजनेताओं कि आतन्क से लड़ने कि कमजोर मनोबल को दर्शाते है और ये सब हो रहा है सिर्फ वोटो कि राजनीति के लिये यह तक कि आतन्क के खिलाफ़ कडे कानून भी बनाना हमारे देश मे सम्भव नहिं हो पा रहा है क्यों कि कुछ राजनैतिक पार्टियों को लगता है कि अगर एसा कोइ कानून बनाते है तो एक धर्म विशेष के वोट नहिं मिलेन्गे इसका मतलब वो जिनके वोट पाने के लिये ऐसा कर रहे है वो भारतीय नहिं है क्यों कि एक सच्चा भारतीय कभी आतन्क के साथ नहिं हो सकता, मै अपनी बात रखने से पहले उन लोगो से माफ़ी मांग ता हु चाहे वो किसी भी धर्म के हो जो मुझसे भी ज्यादा भारतीय है ।
बीजेपी : ईस पार्टी ने हमारे देश के करोडो हिन्दुओ के साथ धोखा किया है जिस राम मन्दिर के मुद्द ले कर ये सत्ता मे आयी थी वोटो के लिये इसने इसे भि भुला दिय है । बीजेपी को लगता है कि अगर उसने राम मन्दिर को मुधा बनाया तो उसे हिन्दुओ के अलावा अन्य धर्मो के वोट नहिं मिलेन्गे परन्तु बीजेपी को ये गलतफहमी है कि उसे मुस्लिम वोट मिलेन्गे और अपने मुद्दों से भटकने के कारण अब ये हिन्दू वोट बैंक से भी दुर होती जा रहि है, वैसे भी अब बीजेपी के हाल वैसा ही होने वाला है जैसा जनता दल का हुआ था।
लाल कृष्ण आड वाणी :-जिन्ना प्रकरण के बाद इनके खिलाफ भी बहुत कुछ बोला जा सकता है परन्तु बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाने का श्रेय अगर किसी को है तो सिर्फ अडवाणी जी को और जिस तरह से वाजपेयी जी को पी एम बनाने के लिये इन्होने मेहनत कि वो काबिले-तरिफ़ है, एक बार इन्हे देश का पी एम बनना हि चाहिये हिन्दू काँग्रेस एक बार पी एम बनने के लिये इनका पुरा समर्थन करेगी ।
वर्तमान मे लोक्सभा के चुनाव होने वाले है परन्तु वर्तमान परिदृश्य को देख कर नहिं लगता कि किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हालात देखते हुए लगता है कि देश जल्दी ही फिर से नये चुनाव कि और बढ़ेगा । इसके बाद जो चुनाव होंगें हिन्दू कांग्रेस उसमे अपनी भूमिका अवश्य निबाहेगी. हम अपना अजेन्डा तैयार कर रहे है और कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को जो कि हमारे विचारो से सहमत है को जोडे, अगर किसी को हमारे पार्टी के अजेन्डे के बारे मे कोइ सवाल है तो वो हमसे सम्पर्क कर सकता है ।
भारत को एक और स्वतंत्रता संग्राम कि आवश्यकता है
हम को न मोहम्मद से नफ़रत है, ईसा से कोइ बैर नहिं दस के दस गुरु है पुजनीय है, अपने हि तो है कोइ गैर नहि, मन्दिरो मे गुरु मन्त्र पढे गुरुद्वारो मे अरदास फ़ले, मस्जिदो मे हो पाक नमाज गिरिजाघरों मे हो बाईबिल पाठ, अरे हम को न इस से कोइ गम हो्गा लेकिन गद्दारो के साथ जो कुछ भी होगा बहुत हि कम होगा
भारत को एक और स्वतंत्रता संगराम कि आवश्यकता है
प्रस्तुतकर्ता
hindu congress
|
सोमवार, 13 अप्रैल 2009
Posts Relacionados
This entry was posted on
सोमवार, 13 अप्रैल 2009
at
पर
8:56 am
and is filed under
लेबल:
हिन्दू काँग्रेस
You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0


सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप को यह पोस्ट और यह ब्लोग पसन्द आ रहा है तो टिप्पणी जरूर करें। आपके द्वारा की गयी टिप्पणी हमारे लिये विटामिन का काम करेगी ।