आज बहुत दिनो के बाद ब्लॉग पर आया हु इस बीच काफी बदलाव देश की राजनीती में आ गयाहै कांग्रेस फीर से सत्ता में आ गई है और बहुमत के साथ सत्ता में आना हो सकता है ये कांग्रेस के लिए खुशी की बात है और उसके बाद भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है । CDC
कांग्रेस का सत्ता में आने का मतलब ये नही है की कांग्रेस लोगो की फिर से पसंद की पार्टी बन गई है वास्तविकता ये है की भाजपा का जो चरित्र जनता के सामने आया उसके बाद इन दोनों पार्टियों में भेद करना मुश्किल हो गया है यहाँ तक की एक ही मुद्दे पर पार्टी के कई नेताओ की अलग अलग राय थी यहाँ तक की पार्टी कई गुटों में बनती हुई नज़र आई इस मामले में कांग्रेस के साथ ये स्थिति नही आई क्यो की कांग्रेस में सभी लोग गाँधी परिवार के झंडे के नीचे है और जो कुछ हाईकमान का आदेश आता था वो पुरी पार्टी के लिए होता था और कोई भि यों उनकी मुखालफत नही करता फिर डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की छवि भी कोई ऐसी नही थी की जिसका कोई दुष्प्रभाव चुनावो पर पड़ता !
इन चुनावो में हिंदू समाज के सामने कोई विकल्प ही नही था कांग्रेस को चुन ने के और शायद ये भाजपा को आइना दिखने के लिए बहुत है.
वर्त्तमान राजनीतिक परीद्र्श्य
प्रस्तुतकर्ता
hindu congress
|
गुरुवार, 25 जून 2009
Posts Relacionados
This entry was posted on
गुरुवार, 25 जून 2009
at
पर
8:29 am
and is filed under
लेबल:
वर्त्तमान राजनीति
You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0


सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप को यह पोस्ट और यह ब्लोग पसन्द आ रहा है तो टिप्पणी जरूर करें। आपके द्वारा की गयी टिप्पणी हमारे लिये विटामिन का काम करेगी ।